स्वर्णकार समाज चुनाव : नामांकन 15 मार्च तक होंगे
- चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश
बांदा। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज चुनाव कराने के लिए जद्दोजहद में जुट गया है। समाज का चुनाव 29 मार्च को होना है। पदाधिकारियों ने बताया कि चार पदो ंके लिए 15 मार्च तक नामांकन होंगे। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने चुनाव संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कहा गया कि चुनावी व्यवस्था में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब हो कि अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का चुनाव आगामी 29 मार्च को जैन धर्मशाला छोटी बाजार में संपन्न होगा। जिसमें चार पदों अध्यक्ष, प्रबंधक, महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चयन बैलेट पेपर के माध्यम से किया जाएगा। चुनाव में चारों पदों का नामांकन 10 मार्च से 15 मार्च तक होगा। उक्त चुनाव संबंधी बैठक छोटी बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में समाज के लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान नगर समिति के अध्यक्ष फूलचंद्र सर्राफ ने कहा कि चुनाव के इच्छुक व्यक्ति 15 मार्च तक नामांकन करवा सकते है। इसके बाद नामांकन मान्य नहीं किए जाएंगे। बैठक में महामंत्री रमेशचंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार जड़िया उपस्थित रहे।