सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मातम
– तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने पर हुई दुर्घटना
बांदा। गांव जा रहे युवक की तेज रफ्तार बाइक डिवाडर से टकरा गई, इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गाय। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया, कानपुर जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक पैलानी थाने के निवाइच गांव का रहने वाला चंद्रपाल उर्फ साजन (35) पुत्र शिवसागर मजदूरी करता था। वह मंगलवार की शाम बांदा से हार्वेस्टर का सामान खरीदकर बाइक से वापस घर जा रहा था। तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के पास मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे साजन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी हमीरपुर के पास साजन की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई रामलखन के मुताबिक मृतक के दो पुत्र हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
