शहीद का खून कभी जाया नहीं जाता
– शहीद दिवस पर भागवत प्रसाद एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने शहीदों को किया नमन
बांदा। बुधवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद किया। बच्चों ने ईमानदारी और देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोफेसर डा. मोनिका मेहरोत्रा ने भारत के महान क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि कभी वतन के लिए सोच कर देख लेना, कभी मां के चरण चूम के देख लेना, कितना मजा आता है मरने में यारों, कभी मुल्क के लिए के लिए मर कर देख लेना। शिक्षिका एकता निगम ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए कविता शहीद का खून कभी जाया नहीं जाता, सुनाई। शिक्षिका आरती ने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, गीत गाया। इस अवसर पर शिक्षिका रिजवाना, कोपल, रोशनी, विनय कुमार, नवल किशोर, रचना, अशरफ, नरेंद्र सिंह, डा. पीतांबर, निदा खान, अमित सिंह, वेदप्रकाश, सुमित कुमार, मनोज कुमार समेत समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कविता वर्मा ने किया।
