बुन्देलखण्ड समाचार LIVE:-01 मई 2024 की ताज़ा खबरें

बुन्देलखण्ड समाचार LIVE:-01 मई 2024 की ताज़ा खबरें || Breaking News || Hindi News #bundelkhandnews

बुन्देलखण्ड समाचार LIVE:-01 मई 2024 की ताज़ा खबरें || Breaking News || Hindi News #bundelkhandnews

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

नमस्‍कार मैं हूँ संजय सिंह महान आप देख रहे हैं यूपी ताजा न्‍यूज आज है 01 मई 2024 आपसे निवेदन है कि आप चैनल को लाइक शेयर अवश्‍य करें, साथ ही हमारे अन्‍य प्‍लेटफार्म जैसे फेसबुक,इंस्‍टाग्राम तथा व्‍हाट्सअप चैनल से भी जुड़ें सभी की लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्‍सन में है

खबरों की शुरूआत करते हैं हमीरपुर से 

हमीरपुर में डायरिया से पांच महिने की मासूम की मौत,मंगलवार को 144 बच्‍चों का डायरिया का इलाज किया गया

हमीरपुर में कुरारा के इंद्रपुरी निवासी उमेश निषाद पुत्र रामसरन का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला

हमीरपुर में सरीला के गुरूदेवपुरा निवासी अरूण पुत्र बृजनन्‍दन ने फांसी लगाकर दी जान

हमीरपुर में बसपा प्रत्‍याशी समेत तीन प्रत्‍याशियों ने कराया नामांकन

हमीरपुर में भरूआसुमेरपुर के धुंधपुर में ससुराल में बांदा निवासी भारत निषाद ने फांसी लगाकर दी जान

हमीरपुर के बरेल में सुनीत की आत्‍महत्‍या के मामले में ग्राम प्रधान दिनेश को भेजा गया जेल

 

आइये नजर डालते हैं महोबा की खबरों पर 

महोबा के पनवाड़ी में आरजू राईन से आरती बनी युवती ने मंदिर में रचाई शादी,हिन्‍दू संगठनों के लोग बने साक्षी

महोबा में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की संभावना चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस की नजर

महोबा में खरेला के शिवहार निवासी बिंदा ने फांसी लगाकर दी जान

 

चित्रकूट और बांदा में क्‍या कुछ रहा खास 

चित्रकूट में घर में आग से झुलसे दंपती पत्‍नी उर्मिला की मौत,शिवसरन का इलाज जारी

बांदा के बबेरू में वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार दीपेन्‍द्र सिंह की मौत

बांदा में सपा प्रत्‍याशी शिवशंकर पटेल की पत्‍नी कृष्‍णा पटेल ने भी किया नामांकन

 

अब शुरूआत करेंगे उरई की खबरों की

उरई से जालौन आ रहा ऑटो अकोढ़ी के पास पलटा शिक्षक प्रवीण की मौत,पांच अन्‍य घायल

उरई के एट में पत्‍नी व ससुरालियों ने पीटा तो धमसेनी गांव निवासी बलवीर ने दे दी जान

उरई के कदौरा में संदिग्‍ध परिस्थितियों में गर्भवती सुनीता पत्‍नी राजेश की मौत

उरई में नामांकन के तीसरे दिन बसपा प्रत्‍याशी सुरेश चंद्र गौतम ने किया नांमांकन

उरई के मुहम्‍मदाबाद में सोते समय छत से गिरकर सुरेन्‍द्र पुत्र दीनानाथ की मौत

उरई के माधौगढ़ में ट्रैक्‍टर से गिरकर डिकोली निवासी डालचंद्र की मौत

 

आइये देखते हैं झांसी की खबरें

झांसी के पूंछ में पति से विवाद के चलते चार माह की गर्भवती पूनम ने एरच पुल से कूँदकर दी जान

झांसी में मायके से लौटकर आयी गट्टागांव निवासी शवाना ने फांसी लगाकर दी जान

झांसी के मउरानीपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से स्‍यावरी निवासी रामकुमार पुत्र शिवचरन की मौत

झांसी में मउरानीपुर में पत्‍नी से मुकदमे के चलते मुकेश ने फांसी लगाकर दी जान

झांसी में धसान नदी में मिला 25 बर्षीय अज्ञात महिला का शव

झांसी के मोंठ में बार संघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ

 

जानिये क्‍या कुछ हुआ ललितपुर में

ललितपुर में ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार बड़ापुर निवासी नारायण की मौत, जीजा कंछेदी घायल

ललितपुर में जिला जज आलोक कुमार ने डीएम व एसपी के साथ किया जेल का निरीक्षण

ललितपुर में एक महिने बाद भी नहीं आयीं कक्षा एक व दो की किताबें

 

आपका वीडियो को देखने के लिये बहुत-बहुत धन्‍यवाद आप चैनल को लाइक,शेयर अवश्‍य करें तथा हमारे अन्‍य शोशल मीडिया माध्‍यमों से जुड़ें

 

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *