दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत व तीन लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
1 min read

दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत व तीन लोग हुए गम्भीर रूप से घायल

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत व तीन लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
राठ-कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गाँव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन सहित दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुशार मझगवां थाना व मझगवां गांव निवासी सूरज (18)पुत्र आसाराम अपनी बहन अर्चना को बाइक में बैठाकर राठ नगर से खरीददारी कराने आ रहा था। वहीं दूसरी ओर से महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मसूदपुरा निवासी मोहित (17)पुत्र खेमचंद व उसका मित्र अजय पुत्र वीरेन्द्र जो कि अपनी गर्लफ्रैंड को मोबाइल फोन देने के लिए मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम नौरंगा जा रहे थे। तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास तेज रफ्तार दोनों बाइकों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन अर्चना गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही दूसरी बाइक में सवार मोहित और अजय भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों बाइकें भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज दसवीं कक्षा का छात्र था तथा उसके पिता आसाराम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं अचानक हुई इस घटना पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मृतक की मां किशोरी सहित बड़े भाई जितेंद्र, व बहन अर्चना, काजल, वंदना, ज्योति, मीना और चिंकी का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *