हमीरपुर-महोबा : 27 अप्रैल 2025 की दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ें एक नज़र में
1 min read

हमीरपुर-महोबा : 27 अप्रैल 2025 की दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ें एक नज़र में

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

banner

हमीरपुर-महोबा की ताजा खबरें:

आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात

1. मानिकपुर में रिश्तेदार भाइयों की डूबने से मौत
बांध में नहाते समय मानिकपुर में तीन सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

2. हमीरपुर में दीवार ढहने से तीन साल की बच्ची की जान गई
हमीरपुर में एक मकान की दीवार गिरने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

3. महोबा में संभावित बूंदाबांदी से मौसम में गिरावट के आसार
महोबा जिले में आज बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

4. महोबा में दो स्कूलों का संचालन बंद, 16 शिक्षक नदारद
महोबा में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे, दो स्कूलों में पढ़ाई बंद मिली और 16 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

5. महोबा में बैठक से नदारद चार अधिकारियों को नोटिस जारी
महोबा में सरकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

6. मौदहा-बिवांर मार्ग निर्माण को मिली मंजूरी, 30.27 करोड़ की लागत
हमीरपुर जिले के मौदहा में बिवांर तक नया मार्ग 30 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

7. मुस्करा में ई-रिक्शा पलटने से ढाई वर्षीय बच्चे अंशु की मौत
हमीरपुर के मुस्करा क्षेत्र में एक ई-रिक्शा पलटने से अंशु नामक ढाई साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

8. चिकासी में बेतवा पुल से गिरने से किसान की मौत
हमीरपुर के चिकासी में बेतवा नदी के पुल से गिरकर किसान कीरत की दुखद मृत्यु हो गई।

9. महोबा में पाकिस्तानी विरोध प्रदर्शन, पुतले और झंडे फूंके
महोबा में नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान के पुतले और झंडे जलाए।

10. महोबा में सड़क हादसा, बाइक खंभे से टकराने से युवक की मौत
महोबा में बाइक के खंभे से टकरा जाने से अंकित राजपूत नामक युवक की जान चली गई।

11. राठ में सर्राफा व्यापारी की हत्या-लूट के खुलासे के लिए ज्ञापन सौंपा
राठ में सर्राफा व्यवसायी की हत्या और लूट का खुलासा कराने को लेकर स्वर्णकार समाज ने ज्ञापन दिया।

12. भरुआ सुमेरपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों ने डीएम से शिकायत की
भरुआ सुमेरपुर में बिजली की आपूर्ति ना होने से नाराज लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।

13. कबरई में धमकी के बाद सड़क पर मिला युवक का शव
महोबा के कबरई क्षेत्र में एक युवक को धमकी मिलने के बाद उसका शव सड़क पर पड़ा मिला।

14. महोबा में मां की हत्या करने वाला बेटा हिरासत में
कबरई में मां की हत्या के आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

15. डीएम महोबा गजल भारद्वाज ने चिकित्सकों को चार्ट के अनुसार ड्यूटी करने के निर्देश दिए
महोबा की जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने स्वास्थ्यकर्मियों को शिफ्ट चार्ट के अनुसार कार्य करने की सख्त हिदायत दी।

16. राठ में सपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर पाकिस्तान का पुतला जलाया
राठ क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

17. विकास भवन हमीरपुर में युवती ने बनाई डांस Reel, जांच के आदेश
हमीरपुर के विकास भवन में एक युवती द्वारा डांस करते हुए Reel बनाने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने जांच कराने का भरोसा दिलाया।

18. जमखुरी गांव में किशोरी ने की आत्महत्या
हमीरपुर के सरीला तहसील के जमखुरी गांव में 14 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली; इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


देश-प्रदेश की प्रमुख खबरें:

19. पांच साल बाद फिर से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा पुनः शुरू की जाएगी।

20. चित्रकूट में बोर्ड परीक्षा की कॉपी से नोट निकालते पकड़े गए पांच शिक्षक
चित्रकूट में उत्तरपुस्तिकाओं से पैसे निकालने के आरोप में पांच शिक्षकों पर कार्रवाई हुई।

21. मिर्जापुर में हादसा: बेकाबू ट्रक पलटा एंबुलेंस पर, गर्भवती समेत चार की मौत
मिर्जापुर में एक ट्रक के एंबुलेंस पर पलट जाने से गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।

22. सेना ने 8 आतंकियों के घर गिराए, सरकार ने मीडिया से अपील की
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकियों के घरों को विस्फोट से गिराया; सरकार ने आर्मी मूवमेंट की कवरेज न करने का निर्देश दिया।

23. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान: पहलगाम हमले की जांच को तैयार
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की जांच में सहयोग की बात कही, वहीं सिंधु जल समझौते पर विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने धमकी दी।

24. पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को दी धमकी
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने भारतीय प्रदर्शनकारियों को धमकाया और विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर उकसाने का प्रयास किया।

25. पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, ढाई लाख लोग हुए शामिल
पोप फ्रांसिस को रोम के एक चर्च में दफनाया गया, उनके अंतिम संस्कार में लगभग ढाई लाख श्रद्धालु शामिल हुए।

26. श्रीनगर में हाई वोल्टेज करंट से लाखों के उपकरण क्षतिग्रस्त
श्रीनगर में कई घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए।

आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात 

सभी मीडिया हाऊस के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी,डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज पर रोक

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *