दिल्ली में झांसी के दंपती के साथ हैवानियत की हद पार
1 min read

दिल्ली में झांसी के दंपती के साथ हैवानियत की हद पार

यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

दिल्ली में झांसी के दंपती के साथ हैवानियत की हद पार

ये घटना किसी भी इंसान का दिल दहला सकती है।

 
झांसी के एक दंपती रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली के किशनगढ़, कटवारिया सराय इलाके में रह रहे थे। कुछ साल पहले इनकी मुलाकात रायबरेली निवासी अखिलेश नाम के युवक से गुरुग्राम में हुई थी। एक ही राज्य के होने के कारण आपसी बातचीत बढ़ी और आना-जाना शुरू हो गया।
 
लेकिन अखिलेश की नज़र महिला पर गलत थी। जब महिला के पति को इसका आभास हुआ तो उसने अखिलेश को सख्ती से टोका और पत्नी से दूर रहने को कहा। इसी बात से तिलमिलाया अखिलेश एकतरफा प्यार में सनकी हो गया।
 
21 मई की सुबह करीब 4 बजे वह नशे में उनके कमरे में घुसा। सबसे पहले उसने भारी हथौड़े से पति के सिर पर वार कर हत्या कर दी। फिर महिला पर हमला किया। जब दोनों को मरा समझा, तो उसी हालत में महिला के साथ रेप किया।
 
पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को AIIMS ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां पति को मृत घोषित कर दिया गया और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
 
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने हार नहीं मानी और 700 किलोमीटर पीछा कर उसे यूपी के रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या और रेप की बात कबूल कर ली है। उसके पास से हथौड़ा और खून से सने कपड़े भी बरामद हुए हैं।
 
ये पूरी वारदात सिर्फ शक, अहंकार और हवस की वजह से हुई। महिला की चार बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
#JhansiNews #DelhiCrime #UPNews #JhansiToDelhi #700KMChase #ViralNews #CrimeAgainstWomen #HindiNews #दिल्ली_हत्याकांड #झांसी_की_खबर #उत्तर_प्रदेश_समाचार #दिल_दहलाने_वाली_घटना #यूपी_ताजा_न्यूज़ #रेप_और_हत्या #एकतरफा_प्यार_की_हद
यूपी की खबरों के लिये पढते रहिये यूपी ताजा न्‍यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *